वेब 2.0 और वेब 3.0 आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करना आम बात है। आज दुनिया की आबादी का लगभग 60 से 70 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। हम सभी लोग इस इंटरनेट के जाल के अंदर है बस यह हमें दिखाई नहीं देता। वैसे इंटरनेट आज के समय में इतना महत्वपूर्ण बन चुका है की इससे हमारे रोजमार्रा के कामो में भी काफी सहायता मिलती है। और इंटरनेट के बिना तो आजकल कुछ कर पाना बहुत कठिन सा हो गया है। अगर कभी इंटरनेट बंद हो जाता है तो ऑफिस का काम या पढाई और या फिर बैंक का काम भी रुक जाता है। इंटरनेट से हमारी जिंदगी पर बहुत बड़ा फर्क पड़ता है। वैसे तो चाहे आज इंटरनेट कितना भी कारगर क्यों न हो लेकिन यह हमेशा से इंसानो के लिए या फिर वातावरण या प्रकृति के लिए भी बहुत नुकसानदायक है। इससे निकलने वाला रेडिएशन हमारी सेहत पर काफी ज्यादा नुकसान करता है। लेकिन अगर इंटरनेट ना होता तो हम आज इतनी तरक्की ना कर पाते। इसकी वजह से आज हम गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसे कही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का बहुत अच्छे ढंग से इस्तेमाल करते है। बीते कुछ वर्षो में इंटरनेट भी बहुत अधिक विकसित हुआ है जहा किसी समय में हम 2G इंटरनेट का इस्तेमाल किया करते थे जिसकी स्पीड मात्रा 60kbps तक ही होता था लेकिन आज हम 5G के ज़माने है और इस 5G इंटरनेट की स्पीड आज 20Gbps तक है लेकिन आम लोगो के इस्तेमाल यह स्पीड 1Gbps तक है जोकि 2G इंटरनेट के मुकाबले काफी अधिक है।
अब हम बात करते है हमारे मुख्य विषय की – वेब 2.0 और वेब 3.0.
जिस हिसाब से इंटरनेट 2G से 5G पहुंच चुका है और इसमें जो फर्क है वैसा ही कुछ हमें Web 2.0 और web 3.0 में मिलता है। यह वेब 2.0 और वेब 3.0 इंटरनेट की दुनिया के दो महत्वपूर्ण चरण है। जिस हिसाब से लोग आज इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और जैसे आज से लगभग 15 -20 साल पहले करते थे यह दोनों उसी इंटरनेट के इस्तेमाल को दर्शाते है और साथ ही वेबसाइट हो या फिर कोई भी एप्लीकेशन यह उनके डिज़ाइन और उसके विकास को भी दर्शाते है।
Table of Contents
वेब 2.0 क्या है?
आप में से सभी लोग WWW तो जानते जिसका पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है , यह वेब 2.0 इसी WWW तो दर्शाता है जिसमे 2.0 का मतलब दूसरी पीढ़ी होता है। और इस वेब 2.0 शब्द इस्तेमाल सबसे पहले 1999 के समय में हुआ था और इस शब्द का निर्माण या फिर इसके जनक के रूप में आज हम डार्सी डिनुकी को जानते है। लेकिन यह शब्द 2005 तक आते आते बहुत प्रचलित हो गया था। आज हम जितना भी कुछ इंटरनेट पर देखते है यह सब कुछ वेब 2.0 की मदद से ही होता है। चाहे हम इंटरनेट पर आर्टिकल प्रकशित कर है या फिर किसी भी वेबसाइट, सोशल मीडिया नेटवर्क पर अपना अकाउंट बना रहे हो ये सब वेब 2.0 की मदद से ही होता है। इसी के साथ वेब 2.0 की मदद से आज हम HTML के बिना ही वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से खुद का वेबसाइट बहुत आसानी से बना सकते है। वेब 2.0 वेबसाइटों के कई उदहारण है जैसे – विकिपीडिया, फेसबुक, ट्विटर और जिस ब्लॉग को आप पढ़ रहे है ये वेबसाइट भी वेब 2.0 का उदाहरण है।

वेब 2.0 को मुख्य रूप से सूचनाओं के प्रचार को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया था। वेब 2.0 के आने से इंटरनेट पर एक क्रांति सी ला दी थी जिसने लोग सूचनाओं का आदान प्रदान करने के साथ साथ एक दूसरे से बात करने के तरीके को भी बदल दिया था। जिस प्रकार हम आज किसी आर्टिकल के माध्यम से अपनी बात रख पाते है या फिर किसी चीज के बारे में जानकारी उपलब्ध करते है या फिर इसकी मदद से हम किसी भी चीज आसानी से जानकारी प्राप्त भी कर सकते है।
वेब 2.0 का इतिहास
जैसा कि हमने आपको बताया कि वेब 2.0 www की (World Wide Web) दूसरी पीढ़ी को दर्शाता है। वैसे World Wide Web की पहली पीड़ी को हम वेब 1.0 के नाम से जानते है। Web 2.0 static वेब पेजो को dynamic वेब पेजो में परिवर्तित करता है। और यह वेब 2.0 1999 में दुनिया के सामने आया था और इस शब्द के जनक डार्सी डिनुकी थे। लेकिन फिर 2004 में आयोजित समारोह जिसे O’Reilly Media और Media Live International द्वारा आयोजित किया गया था उस समारोह से ही ये शब्द और इसका असली मतबल लोगो को पता चला।
इसे भी पढ़े: Li-Fi technology क्या है और यह कैसे काम करता है, Li-Fi vs Wi-Fi
लेकिन वेब 2.0 को बनाने या फिर इसकी संरचना का विचार निचे दिए घटनाओ से हमें मिला।
- Dot-com: 1990 के अंत में या कहे तो 20वीं सदी के आते आते डॉट-कॉम ने जितनी भी कंपनियां इंटरनेट से जुडी कंपनियां थी उनमे एक भरी बदलाव या कहे तो इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा मौका देखा और इनमे से बहुत कंपनियां ई-कॉमर्स पर ही आधारित थी। और फिर देखते ही देखते ऑनलाइन विज्ञापनों का दौर शुरू हो गया जिससे कई लोगो को रोजगार मिला।
- ब्लॉगिंग का उदय: आज तो ब्लॉग बनाना काफी आम बात है लेकिन 2000 के शुरुआत में ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ब्लॉग या फिर किसी भी प्रकार के आर्टिकल को में सहायता की जिससे न्यूज़ मीडिया या फिर अपने विचार को इंटरनेट के या फिर ब्लॉग के माद्यम से रखने का एक नया रास्ता खुला।
- सोशल नेटवर्किंग का उदय: ब्लॉगिंग के साथ ही 2000 के दशक में बहुत सारी सोशल मीडिया वेबसाइट भी बाज़ार में आने लगी जिनमे मुख्य तौर पर माइस्पेस और लिंक्डइन जैसे कई और सोशल मीडिया प्लेटफार्म थे। 2004 में facebook के आने के बाद सोशल मीडिया मानो एक क्रांति सी बन गयी और facebook ने दुनिया के नजरिये से और अपनी बातो को रखने या फिर किसी से बात करने के नजरियो को भी बदल के रख दिया था।
वेब 2.0 की प्रमुख विशेषताएं
- User-Generated Content: वेब 2.0 के जरिये कोई भी यूजर अपनी खुद की वेबसाइट, एप्लीकेशन बना सकते थे या फिर किसी भी प्रकार के विचार ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते थे। वेब 2.0 के जरिये यूजर और वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के बीच इंगेजमेंट और भी बढ़ता है।
- Social Media Platform: वेब 2.0 के आ जाने से कई प्रकार के सोशल मीडिया ववेबसाइट या फिर एप्लीकेशन आज देखने को मिल जाते है और यह कुछ ही समय में बहुत ही ज्यादा बन जाते है। उदहारण के तौर पर Facebook, Twitter, youtube, tinder और instagram शामिल है।
- Multimedia: वेब 2.0 के जरिये हम Multimedia या कहे तो कई प्रकार के elements को एक ही ब्लॉग में या फिर सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर कर सकते है जैसे उसका सबसे खास उदाहरण Facebook है। Facebook के जरिये हम फोटो, वीडियो, ऑडियो, या फिर किसी भी प्रकार के विचार रख सकते है।
वेब 2.0 के उदाहरण
आज वेब 2.0 के बहुत उदाहरण हमें देखने को मिल जाते है इसकी संख्या बहुत ही ज्यादा मात्रा में है। लेकिन आज हम आपको सबसे ज्यादा लोकप्रिय web 2.0 वेबसाइटों के बारे में बताएँगे।
फेसबुक को पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट माना जाता है और यह कहना भी गलत नहीं होगा की यह दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया मीडिया प्लेटफार्म है क्यूंकि 2004 से लेकर अभी तक Facebook के यूजर की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुयी है आज के समय में फेसबुक पर हर महीने 2 अरब से भी ज्यादा लोग ऑनलाइन आते है। और Facebook यूजर को प्रोफाइल बनाने फोटो वीडियो शेयर करने की भी अनुमति देता है इसी के साथ Facebook पर हम जान या अनजान लोगो से भी बात कर सकते है। | |
Wikipedia | यह एक ऑनलाइन encyclopedia है जो कि यूजर को किसी भी बारे में आर्टिकल लिखने अनुमति है। विकिपीडिया पर किसी भी प्रसिद्द व्यक्ति या प्रसिद्द स्थान या फिर किसी भी प्रसिद्द और कई प्रकार के चीजों के बारे में जानकारी मिल जाती है। विकिपीडिया पर अंग्रेजी भाषा में लगभग 6,715 ,464 आर्टिकल्स मौजूद है और इसी के साथ 58,029,763 पेज भी है। |
Web 3.0 क्या है?
जैसे वेब 2.0 वेब 1.0 की अगली पीड़ी थी वैसे ही वेब 3.0 भी वेब 2.0 की अगली पीढ़ी है अभी web 3.0 को बनाया जा रहा है। वेब 3.0 को हम Semantic Web के नाम से भी जानते है। वेब 3.0 artificial intelligence (AI) पर आधारित होगा और इसका उपयोग machine-readable data यानी कि मशीन के द्वारा पढ़ा जाने वाला डाटा और metadata के उपयोग साथ साथ बहुत ही ज्यादा बुद्धिमान भी होगा। जिसका आज के समय में CHAT-GPT एक प्रमुख उदहारण है। यह भी artificial intelligence पर आधारित एक वेबसाइट है। बस ठीक उसी प्रकार से web 2.0 भी काम करेगा। यह खुद ही समझने की शक्ति रखेगा जैसे आज हम खुद से आर्टिकल लिखते है लेकिन web 3.0 की मदद से यह खुद इंसानो की तरह आर्टिकल लिख सकता है वेबसाइट तैयार कर सकता है और ऐसे ही कई प्रकार के काम जो आज इंसान करते है यह web 2.0 इंटरनेट की दुनिया में करेगा।

वेब 3.0 डाटा की सुरक्षा ले लिहाज से web 2.0 से काफी अच्छा और सुरक्षित होगा। जैसा की Web 2.0 में हम देख सकते है आये दिन किसी न किसी वेबसाइट का डाटा किसी थर्ड पार्टी कंपनी द्वारा चुरा लिया जाता है। जिससे यूजर्स की निजी जानकारी आम लोगो तक भी पहुंच जाती है। लेकिन वेब 3.0 में ऐसा कर पाना काफी कठिन होगा जिससे यूजर्स की निजी जानकारी सिर्फ उसी के पास रहेगी और इससे उनकी निजी जीवन पर भी खतरा नहीं होगा।
वेब 3.0 की प्रमुख विशेषताएं
Artificial Intelligence: वेब 3.0 की सबसे अच्छी खासियत ये है कि यह Artificial Intelligence या फि कहे तो AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है। जिससे की हमारा काम आसान और बहुत ही जल्दी और बहुत अच्छे ढंग से हमे इसका रिजल्ट देखना को मिलता है। आज हमे AI पर आधारित बहुत से वेबसाइट देखने को मिल जाते है जैसे कि CHAT-GPT और ऐसे ही कई वीडियो एडिटिंग या फिर AI फोटो generated आप्लिकेशन और वेबसाइट देखने को मिल जाते है। जिनमे सिर्फ एक कमांड देने पर वह साडी जानकारी उपलब्ध करा देते है।
Machine-readable data: वेब 3.0 वेबसाइट या एप्लीकेशन इंसानो की तरह ही काम करेगा इसमें समझने और सोचने की क्षमता होती है जैसा कि मैंने चैट जीपीटी का उदहारण दिया था।
वेब 3.0 के उदाहरण
जैसा कि हम आपको बता चुके है वेब 3.0 अभी अपने शुरूआती या कहे तो development में है अभी इसे develope किया जा रहा है इसे पूरी तरह से बनने में अभी कई और साल भी लग सकते है लेकिन आअज भी कई ऐसी कंपनियां है जो इस्पे काम ही कर रही बल्कि ये हमें इन शुरुआती वेबसाइट और एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए भी उपलब्ध कर चुके है। इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है –
Ethereum | एथेरियम से आज के समय में कौन परिचित नहीं है इसका इस्तेमाल करना आज के समय में आम बात है यह प्लेटफार्म ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसकी मदद से जो buyer और seller उनके एग्रीमेंट को सीधे कोड में बदल देता है। |
Brave Browser | ब्रेव ब्राउज़र के आज हमें बहुत सारे उदाहरण देखने को मिल जाते है। इस ब्रेव ब्राउज़र की मदद से हम किसी भी प्रकार के advertisement या कहे तो विज्ञापनों को सीधे ब्लॉक कर सकते है इसी के साथ यह ब्रेव ब्राउज़र खुद ही ट्रैकिंग को भी ब्लॉक कर देता है। |
OpenAI | इसका उदहारण हमने आपको पहले ही बताया है चैट जीपीटी। यह OpenAI द्वारा बनाया गया artificial intelligence पर आधारित टेक्नोलॉजी है। जिसकी मदद से आप किसी भी चीज की जानकारी बस एक क्लिक में पा सकते है। |
वेब 2.0 और वेब 3.0 में अंतर
वेब 2.0 | वेब 3.0 |
---|---|
यह पढ़ने और लिखने पर आधारित है। | इसका मुख्य काम खुद ही डाटा को बनाना है। |
इसका मुख्य उद्देस्य लोगो को एक दूसरे के साथ connect करना है। | इसकी मदद से हमें openAI जैसे कई Advance टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। |
सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत ही काम secure है। | वेब 2.0 के मुकाबले यह काफी ज्यादा secure है |
इसमें डाटा का चोरी होना आम बात है। | इसमें किसी भी प्रकार का डाटा लीक होने का खतरा नहीं है। |
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने वेब 2.0 और के मुख्य रूप से के बारे में साडी जानकारी आपके साथ साझा की है और वेब 2.0 और वेब 3.0 किस प्रकार अलग अलग है इसके बारे में भी आपको जानकारी उपलब्ध कर चुके है आशा करते है कि आपको वेब 2.0 और वेब 3.0 के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध हो चुकी होगी। अगर आपको जानकारी में कुछ गलतियां दिखी होगी या फिर आपको कुछ और भी जानना है तो कृपया हमें निचे दिए कमेंट बॉक्स की मदद से जरूर बताइएगा। इसी के साथ हमारा आर्टिकल कैसा लगा उसके बारे में भी अपने विचार अवश्य प्रकट कीजियेगा।
धन्यवाद !
वेब 3.0 के उदहारण क्या है
वेब 3.0 के मुख्य रूप से उदाहरण- Brave Browser, Ethereum, OpenAI है
वेब 2.0 के उदहारण क्या है
Facebook, twitter, YouTube, Instagram web 2.0 के उदाहरण है